देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र अव्वल है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार 619 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1145840 तक पहुंच गई है।
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में अभी तक विफल साबित हुई है। राज्य में गुरुवार को ही कोरोना संक्रमण के 24 हजार 619 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में 398 लोगों की मौत भी हुई है। इसके बाद राज्य में मरने वालों की कुल संख्या अब 31 हजार से अधिक हो गई है। वहीं मुंबई के धारावी में राज्य सरकार का कोरोना संक्रमण रोकने का मॉडल फेल हो गया है। क्योंकि एक बार फिर वहां पर 15 मामले सामने आए हैं।
देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र अव्वल है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार 619 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1145840 तक पहुंच गई है। जबकि 31 हजार से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से 398 लोगों की मौत हुई है। जबकि राजधानी मुंबई के स्लम धारावी में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 19522 मरीज ठीक हुए हैं और जबकि इस दौरान राज्य में 24619 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में 1770748 लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि 36827 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रखा गया है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में अब तक 812354 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। हालांकि राज्य मे रिकवरी रेट अन्य राज्यों की तुलना में कम है और राज्य में 70.90 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में मृत्यु दर अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है। राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की दर 2.74 फीसती है।