नेहरू की वजह से आज एक चायवाला बना प्रधानमंत्री-शशि थरूर

By Team MyNation  |  First Published Nov 14, 2018, 10:47 AM IST

कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है, जिसकी वजह से विवाद होता जा रहा है। विवाद के बाद थरूर को सफाई भी पेश करना पड़ी।

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। थरूर ने यह बयान पंडित जवाहरलाल नेहरू पर लिखी अपनी किताब 'नेहरू : दि इन्वेंशन ऑफ इंडिया' के पुनर्विमोचन के मौके पर मौके पर दिया।

थरूर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की वजह से ही आज एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सका है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है, जिसकी वजह से विवाद होता जा रहा है। विवाद के बाद थरूर को सफाई भी पेश करना पड़ी।

उन्होंने कहा कि पंडित नेहरु ने देश के संस्थानों को इतना मजूबत बनाया कि कोई भी व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने का सपना देख सकता है

If today we have a 'chaiwala' as Prime Minister, it's because Nehru ji made it possible to create the institutional structures through which any Indian can aspire to rise to the highest office in the land: Shashi Tharoor, Congress in Delhi (13.11.2018) pic.twitter.com/tgA1bCFv0t

— ANI (@ANI)

शशि थरूर के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है। जिसके बाद थरूर को सफाई भी देनी पड़ी। शशि थरूर के इस बयान पर बीजेपी तंज कसा। बीजेपी की ओर से ट्वीट किया गया कि आपके बयान में थोड़ा करेक्शन है, आज अगर मानवता है तो सिर्फ नेहरू की वजह से ही है। उनके रोल को सिर्फ प्रधानमंत्री बनाने तक ही सीमित ना करें।

शशि थरूर ने जवाहर लाल नेहरू पर एक किताब लिखी है। जिसका विमोचन मंगलवार रात को किया गया, इस मौके पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं।
 

click me!