ना कोर्ट पहुंचे ना सीबीआई दफ्तर, चिदंबरम ने की कांग्रेस मुख्यालय में पीसी

By Team MyNationFirst Published Aug 21, 2019, 9:06 PM IST
Highlights

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी के खतरे का सामना कर रहे पी.चिदंबरम ने आज दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की और खुद को निर्दोष बताया। हालांकि पूरी कांग्रेस चिदंबरम के समर्थन में खड़ी दिखाई दे रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर शशि थरूर तक चिदंबरम के पक्ष में उतर आए हैं। लेकिन चिदंबरम को अभी सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है और इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। प्रेस कांफ्रेंस में चिदंबरम के साथ उनके वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और विवेक तन्खा मौजूद रहे।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम पिछले 27 घंटे से गायब थे और वह सीबीआई दफ्तर नहीं पहुंचे और न ही वह कोर्ट पहुंचे। लेकिन सभी एजेंसियों को चकमा देते हुए आज शाम को उन्होंने कांग्रेस के दफ्तर में प्रेम कांफ्रेंस कर सबको चौंका दिया। सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद भी चिदंबरम गायब थे और वह सीबीआई दफ्तर नहीं पहुंचे। चिदंबरम पिछले 27 घंटे से गायब हैं।

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी के खतरे का सामना कर रहे पी.चिदंबरम ने आज दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की और खुद को निर्दोष बताया। हालांकि पूरी कांग्रेस चिदंबरम के समर्थन में खड़ी दिखाई दे रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर शशि थरूर तक चिदंबरम के पक्ष में उतर आए हैं। लेकिन चिदंबरम को अभी सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है और इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

प्रेस कांफ्रेंस में चिदंबरम के साथ उनके वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और विवेक तन्खा मौजूद रहे। लेकिन सबसे चौंकाने वाला ये है कि खुफिया एजेंसियों को इस बात की भनक भी नहीं थी कि चिदंबरम प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं। लिहाजा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ अफसरों पर गाज गिर सकती है।

चिदंबरम ने कहा, "मेरा मानना है कि लोकतंत्र की नींव स्वतंत्रता है, संविधान का सबसे मूल्यवान अनुच्छेद, अनुच्छेद 21 है जो जीवन और स्वतंत्रता की गारंटी देता है। अगर मुझे जीवन और स्वतंत्रता के बीच चयन करने के लिए कहा जाएगा, तो मैं स्वतंत्रता को चुनूंगा।" 

उन्होंने कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है और न ही उनके परिवार के ऊपर किसी भी तरह का आरोप है। ईडी या सीबीआई द्वारा सक्षम अदालत के सामने कोई चार्जशीट दायर नहीं की गई है। हालांकि ईडी का कहना है कि चिदंबरम के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं।

गौरतलब है कि कल सीबीआई ने चिदंबरम के घर पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापा मारा था। लेकिन वह घर से भाग गए। इसके बाद सीबीआई ने उनके घर पर नोटिस चस्पा किया था। जिसमें उन्हें दो घंटे के भीतर सीबीआई के सामने पेश होने को कहा गया था। असल में दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।

click me!