आज से आ सकता है 100 रुपए का नया टिकाऊ नोट

Published : Nov 19, 2018, 09:01 AM IST
आज से आ सकता है 100 रुपए का नया टिकाऊ नोट

सार

रिजर्व बैंक 100 रुपए का नया नोट जारी कर रहा है। खास बात यह है कि यह नया नोट पहले के नोट से दोगुने समय तक ज्यादा चलेगा। 

रिजर्व बैंक 100 रुपए का नया नोट जारी करने पर विचार कर रहा है। इस नए नोट को ज्यादा संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि यह नोट ना तो जल्दी कट फट सकता है और ना ही गीला होने पर इसके गलने की आशंका है। क्योंकि इसपर लकड़ी या लोहे को सुरक्षित रखने वाली वार्निश पेन्ट की परत चढ़ी हुई होगी।
 
खबर है कि आज होने वाली रिजर्व बैक की बैठक में यह नया नोट जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। शुरुआत में इसे ट्रायल के तौर पर बाजार में लाया जाएगा। 

फिलहाल छप रहे नोट औसतन ढाई से साढ़े तीन साल तक चलते हैं। लेकिन वार्निश चढ़ा नया नोट इससे दोगुना यानी लगभग सात साल तक उपयोग के लायक बना रहेगा। 

हालांकि इसकी छपाई थोड़ी महंगी होगी। क्योंकि अभी 100 रुपए का एक नोट छापने पर लगभग डेढ़(1.57) रुपए का खर्च आता है। जबकि वार्निश लगा नया नोट छापने पर लगभग दो रुपए यानी 1.88 रुपए का खर्च आएगा। 

लेकिन यह खर्च इसलिए ज्यादा नहीं है क्योंकि यह नोट पुराने नोट से 170 फीसदी ज्यादा चलेगा। 

हालांकि इस नोट पर वार्निश की परत चढ़ी होने की वजह से इसे पुराने नोट की तरह मोड़ना आसान नहीं होगा। लेकिन इस वजह से भी नए नोट की उम्र ज्यादा होगी। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली