राहत की खबर: दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 36 हजार मरीज हुए ठीक, अब तक 2233 की मौत

By Team MyNation  |  First Published Jun 23, 2020, 9:10 AM IST

राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना महामारी का संक्रमण फैल रहा है। लेकिन इसी बीच राहत की खबर आ रही है।  क्योंकि राज्य में संक्रमितों की तुलना में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2909 लोगों में कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है जबकि इसी दौरान  3589 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। 

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के कहर के बीच राहत भरी खबर है। राज्य में अब पिछले 24 घंटे के दौरान 2909 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है जबकि 3589 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,655 पहुंच गई है जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 58 व्यक्तियों की मौत  कोरोना संक्रमण से हुई है।

राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना महामारी का संक्रमण फैल रहा है। लेकिन इसी बीच राहत की खबर आ रही है।  क्योंकि राज्य में संक्रमितों की तुलना में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2909 लोगों में कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है जबकि इसी दौरान  3589 मरीज कोरोना से ठीक हुए है।  वहीं इसी दौरान राज्य में  58 और लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में  कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,655 हो गई है।

वहीं कोरोना वायरस से58 व्यक्तियों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,233 तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस 36,602 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 23,820 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। राज्य में 12,922 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 262 हो चुकी है। वहीं दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि होम क्वारंटिन के मरीजों को ऑक्सीजन की कमी होने पर दिल्ली सरकार घर पर ही ऑक्सीजन का सिलेंडर मुहैया करवाएगी।

तमिलनाडु से आगे निकली दिल्ली

कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली अब तमिलनाडु से आगे निकल गई है। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद राज्य ने संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।  वहीं कोरोना के लगातार आ रहे आंकड़े नए-नए रेकॉर्ड बना रहे हैं। 

click me!