कुछ इस तरह एनआईए टीम ने अमरोहा में की छापेमारी

By Gopal K  |  First Published May 3, 2019, 5:37 PM IST

एनआईए की चार गाड़ियां पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचीं और वहां से स्थानीय पुलिस को साथ लिया। इसके कुछ घंटे बाद शाम को लगभग 4.30 बजे स्थानीय पुलिस के साथ एनआईए टीम मुहल्ला मुल्लाना के जामा मस्जिद और मदरसे में पहुंची। एनआईए टीम अपने साथ मुंह ढंके हुए एक युवक को लेकर आई थी। जो कि दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला मुहम्मद फैज था। उसको बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। 

अमरोहा: आतंकवादियों के स्थानीय संपर्क की तलाश में राष्ट्रीय जांच एजेन्सी(एनआईए) ने अमरोहा में तीन जगहों पर छापा डाला। बुधवार को दिल्ली से सीलमपुर से गिरफ्तार आतंकी मोहम्मद सैफ की गिरफ्तारी के बाद एनआईए टीम यहां पहुंची। सैफ की पहचान मौलाना गुरफान ने कराई थी। 

अमरोहा पहुंची एनआईए टीम ने मदरसा जामा मस्जिद, आतंकी संगठन हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के सरगना मुफ्ती सुहैल के घर व उसकी ससुराल में छापा मार कर जानकारी जुटाई। कार्रवाई के बाद देर रात टीम फैज को लेकर दिल्ली लौट गई। 

गुरुवार को दोपहर में एनआईए की चार गाड़ियां पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचीं और वहां से स्थानीय पुलिस को साथ लिया। इसके कुछ घंटे बाद शाम को लगभग 4.30 बजे स्थानीय पुलिस के साथ एनआईए टीम मुहल्ला मुल्लाना के जामा मस्जिद और मदरसे में पहुंची। 

एनआईए टीम अपने साथ मुंह ढंके हुए एक युवक को लेकर आई थी। जो कि दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला मुहम्मद फैज था। उसको बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। मदरसे में टीम करीब एक घंटे तक रही। वहां पर रिकार्ड देखने के साथ ही मौजूद लोगों से पूछताछ की।

करीब साढ़े पांच बजे टीम फैज को लेकर जामा मस्जिद से निकली और मुफ्ती सुहैल के घर पहुंची। वहां पांच मिनट रुकी। इसके बाद फैज से पूछताछ की। फिर उसे लेकर सुहैल की ससुराल मुहल्ला दरबारे कलां रेती लेकर पहुंचे। वहां पर सुहैल की ससुराल के ठीक सामने स्थित अनवार अहमद के मकान में ले जाकर उससे दस मिनट तक पूछताछ की और सबूत इकट्ठा किए। 

"

click me!