फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति महाअभियोग के बावजूद फरवरी में भारत की यात्रा में आ रहे हैं। लेकिन अब ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे। जो पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। जबकि दावोस में इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति को पाकिस्तान भी आने का न्योता दिया था।
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। ट्रंप की ये यात्रा भारत के लिए काफी अहम है। क्योंकि इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में भारत की यात्रा और भी ज्यादा अहम हो जाती है। भारत की यात्रा को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति से पाकिस्तान आने के लिए मनुहार की लेकिन ट्रंप ने इमरान खान की गुजारिश को टाल दिया है। अब ट्रंब केवल भारत की यात्रा पर आएंगे।
फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति महाअभियोग के बावजूद फरवरी में भारत की यात्रा में आ रहे हैं। लेकिन अब ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे। जो पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। जबकि दावोस में इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति को पाकिस्तान भी आने का न्योता दिया था। हालांकि इमरान खान की ये चाल नहीं चली। असल में इमरान खान चाहते थे कि ट्रंप पाकिस्तान भी आएं, ऐसे में तय संदेश विश्व विरादरी को जाती है कि अमेरिका के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों अहमियत रखते हैं।
भारत को ये गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि अमेरिका उसे तव्वजो देता है। यही नहीं पिछले साल अमेरिका की यात्रा के दौरान इमरान खान ने ट्रंप को पाकिस्तान आने का न्योता दिया था। इस दौरे के दौरान इमरान खान की अमेरिका में जबरदस्त तौहीन हुई थई। क्योंकि एयरपोर्ट पर कोई भी अमेरिकी अफसर इमरान खान के स्वागत के लिए नहीं आया था और इमरान खान को मेट्रो में सफर कर अपने होटल में जाना पड़ा था। फिलहाल ट्रंप ने पाकिस्तान की यात्रा से इनकार कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है।
माना जा रहा है कि ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा 24 और 25 फरवरी को कर सकते हैं। इसके लिए अमेरिकी प्रशासन भारत सरकार के साथ मिलकर कार्यक्रम को तय कर रहा है। हालांकि अभी तक तिथियों को लेकर सहमति नहीं बनी है। ट्रंप भारत की यात्रा के दौरान कुछ कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं। जिसके जरिए वह अमेरिका में रह रहे भारतीयों को लुभा सके। क्योंकि इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और ऐसे में प्रवासी ट्रंप के लिए काफी अहम हैं। फिलहाल ट्रंप की यात्रा को लेकर पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है।