तीन-तीन शादियां करने वाले इमरान खान बने नए जोड़ों के लिए "खलनायक", पीएम के कारण टूटे रहे हैं निकाह

By Team MyNation  |  First Published Oct 2, 2019, 12:36 PM IST

हालात ये हैं पाकिस्तान पूरी तरह से कंगाल हो चुका है। अगर देखे तो वहां पर कमर्शियल गैस सिलेंडर पांच हजार रुपये की कीमत को पार कर चुका है जबकि घरेलू सिलेंडर 15 सौ रुपये से ज्यादा है। यही नहीं खाने पीने की वस्तुओं की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 25 से 30 फीसदी का इजाफा हो चुका है। लिहाजा पाकिस्तान की जनता त्राही त्राही कर रही है। 

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद तो तीन शादियां कर चुके हैं। लेकिन उनके देश पाकिस्तान में निकाह तेजी से टूट रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण इमरान खान खुद हैं। क्योंकि उनके द्वारा लिए गए फैसलों के कारण देश में महंगाई है और इसके कारण वहां पर युवाओं की शादियां हो पा रही है। क्योंकि महंगाई के कारण शादी का बजट बढ़ गया है। जिसके कारण वहां पर निकाह टूट रहे हैं।

हालात ये हैं पाकिस्तान पूरी तरह से कंगाल हो चुका है। अगर देखे तो वहां पर कमर्शियल गैस सिलेंडर पांच हजार रुपये की कीमत को पार कर चुका है जबकि घरेलू सिलेंडर 15 सौ रुपये से ज्यादा है। यही नहीं खाने पीने की वस्तुओं की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 25 से 30 फीसदी का इजाफा हो चुका है। लिहाजा पाकिस्तान की जनता त्राही त्राही कर रही है। अब पाकिस्तान में महंगाई का असर वहां शादियों में भी देखने को मिला रहा है।

क्योंकि शादियों में आने वाला खर्च पचास फीसदी तक बढ़ गया है। जिसके कारण लोगों ने निकाह को तोड़ना शुरू कर दिया है। क्योंकि पार्टी में मेहमानों के कारण जरूरत के मुताबिक अच्छा खाना खिलाने का बजट बढ़ गया है। आर्थिक संकट और बेतहाशा महंगाई से टूटे चुके पाकिस्तान में रिश्ते जोड़ना भी अब मुश्किल हो चला है। पाकिस्तान की मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक वहां पर मुर्गे के दाम में अब तक सबसे ज्यादा उछाल आया है। शादियों का खर्च लगभग डेढ़ गुना तक बढ़ गया है।

हालांकि पाकिस्तान द्वारा भारत से सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब वहां पर सब्जियों की कीमत सबसे उच्चतम स्तर पर हैं। वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने भी आग पकड़ी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक मध्यम वर्गीय परिवार में आमतौर पर पाकिस्तान में एक शादी के खर्च में 5-10 लाख पाकिस्तानी रुपये आता है। इसमें अन्य खर्चे शामिल नहीं है। ये महज शादी में मेहमानों के खानेपीने और उनके स्वागत के लिए आना वाला खर्च है।

लेकिन अब ये बढ़कर 12-15 लाख रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। वहां पर टेंट और खाने के काम करने वाले कारोबारियों का कहना है कि शादी और निकाल में 15 फीसदी से ज्यादा की  गिरावट दर्ज की है।

ये हाल है महंगाई का

पाकिस्तान में एक किलो मुर्गे की कीमत 480-500 रुपए है जबकि बोनलेस चिकन 650-700 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं पाकिस्तान सरकार ने मुर्गे के गोश्त के लिए सरकारी भाव तय कर दिए हैं जो 250 रुपए और 388 रुपए प्रति किलो हैं। व्यापारियों का कहना है कि कराची में रोजाना 80 हजार से 90 हजार मुर्गों की सप्लाई होती थी लेकिन अब ये गिरकर 40 से 50 हजार मुर्गे ही रह गई है। यही नहीं प्याज और टमाटर की कीमतों में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।

सोना भी हुआ महंगा

पाकिस्तान में सोने की कीमत आसमान छू रही है। दस ग्राम सोने की कीमत 1 लाख रुपए पहुंच गई हैं। यही नहीं डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी रुपया लगातार गिर रहा है। जिसके कारण सोने की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है।
 

click me!