Team MyNation | Published: Nov 27, 2018, 2:32 PM IST
'की की चैलेंज' के बाद दक्षिण भारत खासकर केरल में सोशल मीडिया पर 'निल्ले निल्ले' चैलेंज वायरल हो रहा है। इससे राज्य पुलिस खासी परेशान है। 'निल्ले निल्ले' चैलेंज में कुछ लोग अचानक चलती गाड़ी के सामने आकर डांस करने लगते हैं। यह वीडियो 2004 में आई मलयाली फिल्म 'रेन-रेन कम अगेन' के गाने 'निल्ले-निल्ले एंता नीला कियूले' पर बनाए जा रहे हैं। केरल की हर गली में इस चैलेंज को किया जा रहा है। अब पुलिस सोशल मीडिया के जरिये ही लोगों को इस चैलेंज को लेकर आगाह कर रही है।