उत्तराखंड में स्कूली वैन के खाई में गिरने से नौ बच्चों की मौत, दूसरी हादसे में चट्टान गिरने से पांच यात्रियों की मौत

By Team MyNation  |  First Published Aug 6, 2019, 12:02 PM IST

उत्तराखंड में दो अलग अलग सड़क हादसों में 14 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। राज्य के टिहरी गढ़वाल में एक स्कूली वैन के खाई में गिर गई जिसमें 9 बच्चों की मौत हो गई जबकि एक दूसरे हादसे में यात्री बस के ऊपर चट्टान का टुकड़ा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल घायल बच्चों को एयरलिफ्ट कर देहरादून इलाज के लिए लाया जा रहा है।

देहरादून। उत्तराखंड में दो अलग अलग सड़क हादसों में 14 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। राज्य के टिहरी गढ़वाल में एक स्कूली वैन के खाई में गिर गई जिसमें 9 बच्चों की मौत हो गई जबकि एक दूसरे हादसे में यात्री बस के ऊपर चट्टान का टुकड़ा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल घायल बच्चों को एयरलिफ्ट कर देहरादून इलाज के लिए लाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के प्रतापनगर-कनसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर एक स्कूली वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। लेकिन वैन कनसाली के समीप अनियंत्रित होकर कई फीट नीचे खाई में गिर गई। जिसमें मौके पर ही 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वैन में 18 बच्चे सवार थे और ये हादसा टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक का है।

घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गंभीर बच्चों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर देहरादून भेजा जा रहा है। इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। फिलहाल जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

जांच की जा रही है कि वैन में कोई तकनीकी समस्या था कि या फिर किसी अन्य कारण से वैन खाई में गिर गयी। जानकारी के मुताबिक राज्य में काफी बारिश हो गयी है। जिसके कारण सड़कों में फिसलन है।

फिलहाल घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और गंभीर रूप से घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायलों को देहरादून लाया जा रहा है जबकि कुछ का इलाज टिहरी जिला अस्पताल में चल रहा है।

वहीं दूसरा हादसा बद्रीनाथ हाइवे पर हुआ जहां यात्रियों से भरी एक बस के ऊपर चट्टान का बड़ा टुकड़ा गिर गया और जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी। हालांकि इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  हादसा बदरीनाथ हाइवे के पास लामबगड़ स्लाइड जोन पर हुआ है।

click me!