कार पर पलटा एसिड का टैंकर, एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत

By Team MyNation  |  First Published Aug 24, 2019, 9:55 AM IST

राजसमंद जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। क्योंकि एसिड भरे टैंकर के कार पर ऊपर पलट जाने के कारण एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई है। ये सभी लोग एक ही परिवार के थे और घूमने के लिए निकले थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये परिवार भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे से घूमने के लिए निकला था।

उदयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले की देसूरी की नाल के पास एक एक मोड पर एसिड से भरा एक टैंकर बेकाबू होकर एक कार पर जा पलटा। जिसमें कार सवार एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन बच्चे, दो महिलाएं और चार पुरूष हैं। ये लोग कार से भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे से घूमने के लिए निकले थे। हालांकि इसी दौरान एक बाइक सवार भी टैंकर की चपेट में आने से बच गया।

राजसमंद जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। क्योंकि एसिड भरे टैंकर के कार पर ऊपर पलट जाने के कारण एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई है। ये सभी लोग एक ही परिवार के थे और घूमने के लिए निकले थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये परिवार भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे से घूमने के लिए निकला था। लेकिन रास्ते में इस बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उलटे टैंकर से एसिड़ के रिसाव के चलते घटना के बाद काफी देर तक कोई भी मदद के लिए नहीं आया बाद में पानी का छिड़काव किया गया। बचाव कार्य में ही तीन से ज्यादा घंटे लगे जिसके कारण किसी को भी बचाया नहीं जा सका। 

पुलिस ने बताया कि चारभुजा से देसूरी की तरफ जा रहा टैंकर देसूरी की नाल का ढलान उतारते वक्त बेकाबू हो गया है और सामने से आ रही कार के ऊपर गिर गया। इसके बाद टैंकर में भरा एसिड सड़क पर फैलने लगा। हालांकि इसी दौरान एक बाइक सवार भी टैंकर के चपेट में आने से बाल-बाल बचा, लेकिन कार सवार लोग नहीं बच सके। टैंकर के नीचे दबी कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

सडक़ पर एसिड फैलने से लोगों की आवाजाही मुश्किल थी। इस घटना के बाद जिले के कलक्टर और एएसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी शवों को चारभुजा के मुर्दाघर में रखवाते हुए मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। जिसके बाद इन शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

click me!