महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी मंच पर बेहोश

Team MyNation  | Published: Dec 7, 2018, 3:51 PM IST

महाराष्‍ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंच पर ही बेहोश हो गए। गडकरी गिरने ही वाले थे कि मंच पर मौजूद राज्‍यपाल सी विद्यासागर राव ने उन्‍हें पकड़ लिया। गडकरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत सामान्‍य है। बाद में अस्पताल से गडकरी ने अपने ठीक होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि शुगर कम हो जाने की वजह से उन्‍हें थोड़ी परेशानी हुई थी लेकिन अब वह ठीक हैं। महात्‍मा फूले कृषि विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे गडकरी राष्‍ट्रगान के लिए खड़े थे। इस दौरान उन्होंने बेचैनी महसूस की। इसके बाद वह मंच पर ही लड़खड़ाकर गिरने लगे। इसी दौरान राज्‍यपाल विद्यासागर राव ने उनको पकड़ लिया। यहां कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने करीब आधे घंटे तक भाषण भी दिया।