कोरोना कंट्रोल में नीतीश सरकार हो गई है फेल? दिल्ली के बाद बिहार को संभालेगी टीम मोदी

By Team MyNation  |  First Published Jul 18, 2020, 7:12 PM IST

केन्द्रीय टीम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेगी। हालांकि केन्द्रीय टीम के राज्य में आने की खबर से राज्य के विपक्षी दलों को राज्य सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है और राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को कोरोना की से निपटने में फेल करार दिया। 

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है और राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। लेकिन राज्य सरकार मामलों को रोकने में फेल साबित हो रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 25 हजार के करीब पहुंच गए हैं। लिहाजा अब राज्य में कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति देखते हुए केन्द्र सरकार ने तीन सदस्यीय टीम बिहार में भेजने का फैसला किया है। 


केन्द्रीय टीम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेगी। हालांकि केन्द्रीय टीम के राज्य में आने की खबर से राज्य के विपक्षी दलों को राज्य सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है और राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को कोरोना की से निपटने में फेल करार दिया।  राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि कोरोना मामले में केंद्रीय टीम बिहार आ रही है और इससे साफ होता है कि राज्य की नीतीश कुमार सरकार नकारा साबित हो गई है।

वहीं आजकल राज्य की नीतीश सरकार से नाराज चल रहे लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने भी केंद्रीय टीम भेजने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए इशारों में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। असल में राज्य में पिछले कुछ दिनों से रोजाना एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जबकि पहले राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति नियंत्रण में थी। हालांकि राज्य में लाखों की संख्या में प्रवासी लौटे हैं। ये ज्यादातर प्रवासी उन कोरोना प्रभावित राज्यों से वापस लौटे हैं जहां सबसे ज्यादा कोरोना फैला हुआ है। 
 

click me!