पंजाब में 3 मई तक कर्फ्यू में कोई ढील नहीं, रमजान के दौरान कोई खास रियायत नहीं

By Team MyNation  |  First Published Apr 19, 2020, 8:02 PM IST

राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सभी जिलों में कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। उन्होंने साफ किया है कि इस सप्ताह की शुरुआत में रमजान के दौरान भी कोई छूट या रियायत नहीं दी गई है। लिहाजा मुस्लिम समाज के लोग घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में 3 मई तक लॉकडाउन के प्रतिबंधों में कोई ढील नहीं देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 3 मई को फिर से स्थिति की समीक्षा करेंगी और तब तक देशव्यापी तालाबंदी का दौर जारी रहेगा।

राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सभी जिलों में कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है। उन्होंने साफ किया है कि इस सप्ताह की शुरुआत में रमजान के दौरान भी कोई छूट या रियायत नहीं दी गई है। लिहाजा मुस्लिम समाज के लोग घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का नियमों का पालन  करते हुए राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रमजान के कारण लोगों को कोई विशेष कर्फ्यू पास जारी नहीं किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए कि इस समय किराना और अन्य दुकानों पर अनिवार्य रूप से बिक्री करने वालों की भीड़ न हो। सभी नियमों का पालन हो।

मुख्यमंत्री ने कृषि मंडियों में स्वास्थ्य परीक्षण करने का भी आदेश दिया है, जहां जून तक 1.85 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर निर्णय 3 मई के बाद लिया जाएगा।

click me!