कोरोना संक्रमण के मामले में नोएडा ने कई राज्यों को छोड़ा पीछे, एक ही दिन में 171 नए मरीज दर्ज

By Team MyNation  |  First Published Jul 14, 2020, 8:22 PM IST

जिले के निगरानी अधिकारी मनोज कश्यप के मुताबिक जिले में कोविड-19 के अब तक 3,622 मामले आ चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमण के 171 मामले सामने आए हैं जबकि इसी दौरान जिले में 138 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। 

नोएडा। देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश गौतमबुद्धनगर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जीबी नगर नोएडा ने कोरोना संक्रमण के मामलों  कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले जिले से कम हैं। वहीं जिले में पिछले 24 घंटों में तैनात एक उप-जिलाधिकारी सहित 171 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है और इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर हुए 3622 तक पहुंच गए हैं।

जिले के निगरानी अधिकारी मनोज कश्यप के मुताबिक जिले में कोविड-19 के अब तक 3,622 मामले आ चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमण के 171 मामले सामने आए हैं जबकि इसी दौरान जिले में 138 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,728 हो गई है और इन लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि विभिन्न अस्पतालों में 859 मरीजों का उपचार चल रहा है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28498 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और संक्रमितों की संख्या 9,06,752 तक पहुंच गई है। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3,11,565 है, वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 23,727 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल देश में पिछले घंटे में कोरोना संक्रमण के 28,498 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान देश में 553 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं देश में रिकवरी रेट 63 फीसदी पहुंच गई है। 

click me!