देश में सात लाख के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 20 हजार के करीब मौत

By Team MyNationFirst Published Jul 6, 2020, 2:51 PM IST
Highlights

भारत कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गया है और देश में कोरोना संक्रमण के मामले सात लाख के करीब पहुंच गए हैं। अब भारत से पहले ब्राजील और अमेरिका ही हैं। जहां सबसे ज्यादा कोरोना का संक्रमण देखा जा रहा है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब देश रोजाना 25 हजार कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या की तरफ बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24248 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.97 तक पहुंच पहुंच गई है और इसके बाद देश कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर आ गया है।

भारत कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गया है और देश में कोरोना संक्रमण के मामले सात लाख के करीब पहुंच गए हैं। अब भारत से पहले ब्राजील और अमेरिका ही हैं। जहां सबसे ज्यादा कोरोना का संक्रमण देखा जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,248 नए मामले दर्ज कि गए हैं और इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,97,413 तक पहुंच गई है।

जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 425 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 19,693 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में कोरोना संक्रमण से मरीज उबर रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 15,350 रोगी स्वस्थ हुए हैं औऱ उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद देश में अब तक कुल 4,24,433 मरीज कोरोना से मुक्त हो गए हैं।  वहीं देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 2,53,287 हैं।

वहीं कोरोना महामारी से अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6555 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,06,619 तक पहुंच गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में राज्य में 151 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8822 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक 1,11,740 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है और अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,11,151 पर पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक 1510 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

click me!