भारत में कोरोनो संक्रमितों की संख्या पहुंची 21,000, 681 की मौत

By Team MyNationFirst Published Apr 23, 2020, 1:09 PM IST
Highlights

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21,000 से बढ़कर 21,393 हो गई है, जबकि 681 मौतें कोरोना वायरस के कारण हुई हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात सहित राज्य सबसे अधिक कोरोना संक्रमित प्रभावित राज्य हैं। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कहर के बीच संक्रमितों की संख्या 21 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 681 हो गई है। वहीं अभी तक कोरोना के मामले में महाराष्ट्र अव्वल है। वहीं देश के अन्य राज्यों में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 21,393 तक पहुंच गई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21,000 से बढ़कर 21,393 हो गई है, जबकि 681 मौतें कोरोना वायरस के कारण हुई हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात सहित राज्य सबसे अधिक कोरोना संक्रमित प्रभावित राज्य हैं। इन राज्यों में कोरोनोवायरस सकारात्मक मामलों की संख्या 1,500 से ऊपर है, जबकि महाराष्ट्र और दिल्ली में 5,000 और 2,000 से अधिक सकारात्मक मामले हैं। दिल्ली में 80 जगहों को कोरोना जोन में रखा गया।
 

click me!