देश में कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंचे, जानें चार सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों का हाल

By Team MyNationFirst Published Aug 6, 2020, 11:01 AM IST
Highlights

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के करीब पहुंच गए हैं।  से ज्यादा हो गया है और पिछले 24 घंटे में देश में 56,282 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल संख्या 19,64,537 तक पहुंच गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है और देश में रोजाना 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं देश में पिछले एक दिन में 900 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 40 हजार पार हो गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गए हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के करीब पहुंच गए हैं।  से ज्यादा हो गया है और पिछले 24 घंटे में देश में 56,282 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल संख्या 19,64,537 तक पहुंच गई है। वहीं देश में 5,95,501 एक्टिव मामले हैं जबकि अब तक 13,28,337 मरीज ठीक हो गए हैं और कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 904 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा  40,699 पहुंच गया है।

देश में रोजाना कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और अब शनिवार तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच जाएगा। हालांकि इस अब तक देश में दो करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

महाराष्ट्र में अब तक 16 हजार से ज्यादा की मौत

महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित है और राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 146268 और 305521 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। जबकि राज्य में अब तक 16476 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। 

दिल्ली में महज दस हजार मामले सक्रिय

दिल्ली में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है और अब राज्य में महज 10072 केस ही सक्रिय हैं, जबकि राज्य में अब तक 126116 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं दिल्ली अब तक 4044 लोगों की मौत हुई है।

तमिलनाडू में अब तक 44 सौ मरीजों की मौत

तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है और राज्य में लगातार मामले आ आ रहे हैं और अब राज्य में 54184 एक्टिव केस हैं जबकि 214815 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अभी तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 4461 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में करीब 50 हजार मामले सक्रिय

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख दस हजार पार हो गए हैं। वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 41973 है। इसके अलावा राज्य में अब तक 60558 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं है। जबकि राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1857 पहुंच चुकी है।

click me!