गुजरात में संक्रमितों की संख्या पहुंची 11,380, 650 की मौत

By Team MyNation  |  First Published May 18, 2020, 12:53 PM IST

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 391 नए मामलों के सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,380 तक पहुंच गई है वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 659 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में एक ही दिन में 34 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 191 कोरोनावायरस संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि राज्य में 4,499 संक्रमित ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

अहमदाबाद। गुजरात कोरोना संक्रमण की चपेट में है। राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण  के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 391 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में 191 कोरोनावायरस रोगियों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं राज्य में अभी तक 4,499 रोगी ठीक हो गए हैं। हालांकि 391 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या11380 पहुंच गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 391 नए मामलों के सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,380 तक पहुंच गई है वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 659 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में एक ही दिन में 34 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 191 कोरोनावायरस संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि राज्य में 4,499 संक्रमित ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

राज्य में 19 जिलों में कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए और उसमें से अकेले 276 मामले अहमदाबाद में सामने आए हैं जबकि सूरत और वडोदरा में क्रमश: 45 और 21 नए मामले दर्ज किए गए। अहमदाबाद में अभी तक 8,420 मामले सामने आए हैं और जबकि 524 लोगों की मौत हो गई है।  वहीं अहमदाबाद में 115 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में रिकवरी दर 39. 53 फीसदी है। वहीं राज्य में 6,222 सक्रिय मामले हैं और इसमें से 38 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

जानकारी के मुताबिक राज्य ने अब तक कोरोनवायरस के 1,43,600 नमूनों पर परीक्षण किया गया है।  वहीं अभी तक गांधीनगर में 168 मामले सामने आए हैं जबकि भावनगर में 108, बनासकांठा में 83, आनंद में 83, राजकोट में 79, अरावली में 79, मेहसाणा में 75, पंचमहल में 71  और बोटाड में 56 मामले सामने आए हैं।
 

click me!