प्याज की तेजी पर लगा ब्रेक, कम हो रही हैं कीमतें कम

By Team MyNation  |  First Published Dec 12, 2019, 6:41 AM IST

जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताह की तुलना में दिल्ली में प्याज की कीमत में 15 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी देखने को मिल रही है। वहीं पंजाब में भी प्याज की कीमत में कमी आई है। अफगानिस्तान का प्याज पंजाब के बाजार में भी पहुंच गया है और जिसके कारण वहां पर प्याज की कमी देखने को मिल रही है।

नई दिल्ली। देश में प्याज की कीमतों में ब्रेक लगना शुरू हो गया है। केन्द्र सरकार द्वारा लिमिट और ज्यादा बढ़ाने और अफगानिस्तान से प्याज का आयात होने के बाद दिल्ली और पंजाब में प्याज की कीमतों में आ गई है। लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि अगले एक सप्ताह के दौरान देश में प्याज की कीमतों और ज्यादा कमी आ जाएगी। हालांकि अब किसानों ने भी ज्यादा कीमत पाने के लिए खेतों ने प्याज को निकालना शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताह की तुलना में दिल्ली में प्याज की कीमत में 15 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी देखने को मिल रही है। वहीं पंजाब में भी प्याज की कीमत में कमी आई है। अफगानिस्तान का प्याज पंजाब के बाजार में भी पहुंच गया है और जिसके कारण वहां पर प्याज की कमी देखने को मिल रही है।

बाजार के जानकारों  का कहना है कि केन्द्र सरकार द्वारा दो दिन पहले प्याज की स्टॉक लिमिट को कम किए जाने के बाद प्याज की कीमत में और कमी आई है। क्योंकि जमाखोरी करने वाले व्यापारी डर के मारे में प्याज को बाजार में निकाल रहे हैं। वहीं व्यापारियों को लग रहा है कि विदेश से प्याज आने के बाद देश में प्याज की कीमतों में तेजी से कमी आएगी और इसके कारण वह मुनाफा नहीं कमा सकेंगे। लिहाजा वह प्याज को बाजार में निकाल रहे हैं। प्याज का कारोबार करने वाले कारोबारियों का कहना है कि अफगानिस्तान के साथ ही तुर्की और मिस्र से भी प्याज की आपूर्ति शुरू हो रही है और आने वाले दिनों में आयत और ज्यादा बढ़ जाएगा।

जिसके कारण प्याज की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। कारोबारियों का कहना है जिन किसानों के खेतों में प्याज तैयार हो गया है और जल्दी प्याज को मंडियों में लेकर आ रहे हैं। ताकि उंची कीमतों पर प्याज बेच सकें और इसके लिए वह जल्दी प्याज को निकाल रहे हैं। हालांकि बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी भी देश के बाजारों में प्याज की कीमत ज्यादा और उपभोक्ताओं को 100 रुपये प्रतिकिलोग्राम से ज्यादा कीमत पर प्याज खरीदने पड़ रहा है।
 

click me!