देश में महज 9.60 लाख कोरोना के सक्रिय मामले, 93,379 की मौत

By Team MyNation  |  First Published Sep 26, 2020, 12:05 PM IST

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 59,03,933 मामलों में से 9,60,969 मामले सक्रिय हैं और अब  तक देश में 48,49,585 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 93,379 मौतें हो गई हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है और देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण  के 85,362 नए मामले सामने आए हैं और 1,089 लोगों की मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना के कारण अब तक देश में 93 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और वहीं 59 लाख कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 59,03,933 मामलों में से 9,60,969 मामले सक्रिय हैं और अब  तक देश में 48,49,585 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 93,379 मौतें हो गई हैं। हालांकि देश के लिए राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पिछले पांच दिनों से लगातार कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में  तेजी आई है और स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले लगातार पांच दिनों में देश में कोरोना के पॉजिटिव केसों से अधिक रिकवरी करने वालों की संख्या है।  

मंत्रालय का कहना है कि भारत में लगातार पिछले पांच दिनों से कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं देश में महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामलों में अव्वल बना हुआ है। जबकि आंध्र प्रदेश, दिल्ली और तमिलनाडु में लगातार कोरोना के मामलों में  इजाफा हो रहा है। देश कोरोना संक्रमण के मामलों में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
 

click me!