ऑपरेशन ऑलआउटः अवंतीपोरा में हिजबुल के 'कैशियर' समेत 2 आतंकी ढेर

By Gursimran Singh  |  First Published Nov 29, 2018, 8:38 AM IST

मारे गए आतंकियों की पहचान आदिल भट और अदनान भट्ट के रूप में हुई। दोनों हिजबुल के मोस्ट वांटेड कमांडर रियाज नाइकू के खास थे।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के सफाए के लिए सुरक्षा बलों के अभियान में तेजी बृहस्पतिवार को भी बरकरार रही। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में अवंतीपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया। 

अल सुबह 3:30 बजे शुरू हुए इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक घंटे के अंदर ही बिना किसी नुकसान के दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं, जिनकी पहचान आदिल भट और अदनान भट्ट के रूप में हुई है। दोनों आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

खुफिया सूचना के आधार पर अवंतीपोरा में पुलिस ने सेना के साथ इलाकों में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमे खुद को घिरता देख आतंकवादियों में सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 

अदनान लोन 2015 से कश्मीर घाटी में सक्रिय था, वहीं मलंगपुरा का रहने वाला आदिल भट 2017 से हिजबुल मुजाहिदीन के साथ जुड़ा था। थोड़े ही समय में ये दोनों आतंकी हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू के बेहद खास बन गए। अदनान हिजबुल के खर्चों की सारी जिम्मेदारी संभालता था।

आदिल भट को भारी पड़ा 'सेल्फी चेलैंज'

आदिल ने पिछले दिनों सुरक्षा बलों को चुनौती दी थी। अबु हज़ाला के बाद उसने भी लाल चौक से अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जहां सुरक्षा बलों ने हंजाला को फोटो शेयर करने के 72 घंटे के अंदर ही मार गिराया था वहीं आदिल को सुरक्षा बलों ने छठे दिन मौत के घाट उतार दिया।

यह भी देखें - टॉप कमांडरों का खात्मा, अंतिम दौर में सेना का ऑपरेशन ऑलआउट

                  आतंकवाद पर बदल रहा कश्मीरियों का रुख, देखिए त्राल में क्या हुआ

बड़गाम में मारा गया नवीद जट

पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बलों को लगातार आतंक के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिल रही है। बुधवार को बड़गाम में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तय्यबा के टॉप कमांडर नवीद जट को मार गिराया। वह छह साल से ज्यादा समय से कश्मीर घाटी में आतंक फैला रहा था। इतना ही नहीं इस साल आतंकवादियों के खिलाफ सेना कहर बनकर टूटी है। इस वक्त तक 230 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। 

click me!