टॉप कमांडरों का खात्मा, अंतिम दौर में सेना का ऑपरेशन ऑलआउट

Gursimran Singh  | Updated: Nov 28, 2018, 4:32 PM IST

जम्मू-कश्मीर में  सुरक्षा बलों के ऑपरेशन ऑलआउट में एक के बाद एक आतंकी कमांडरों का खात्मा किया जा रहा है। पिछले डेढ़ साल में नौ बड़े कमांडरों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। वर्ष 2016 में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप आतंकी बुरहान वानी के सफाए के बाद सुरक्षा बलों ने 12 मोस्ट वांटे आतंकी कमांडरों की सूची जारी की थी। इनमें से नौ को मार दिया गया है। सुरक्षा बलों को अब लश्कर-ए-तय्यबा के कमांडर जीनत उल इस्लाम, अंसार गजवत उल हिंद के सरगना जाकिर मूसा और हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू की तलाश है।