पाकिस्तान ने अरनिया में तोड़ा सीजफायर, बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में एक रेंजर मारा, दूसरा घायल

By Gursimran Singh  |  First Published Oct 17, 2018, 6:53 PM IST

 बुधवार दोपहर 1.05 बजे पाकिस्तान की तरफ से अकारण गोलाबारी की गई। पाकिस्तान घुसपैठ कराने के लिए काफी समय से शांत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अशांति फैलाना चाहता है। 

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने  सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की। इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तान के एक रेंजर को मार गिराया, जबकि दूसरा घायल है। बुधवार दोपहर 1.05 बजे पाकिस्तान की तरफ से अकारण गोलाबारी की गई। पाकिस्तान की ओर से तीन से चार राउंड गोलाबारी की गई। 

बीएसएफ के सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से दोपहर में अचानक गोलाबारी शुरू किए जाने के बाद जवाबी कार्रवाई की गई। जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को मार गिराया वहीं एक अन्य को घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों और अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से यह पता चला है कि इस कायराना हरकत का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला है जिसमें उसका एक रेंजर मारा गया है और एक अन्य जख्मी हो गया। 

भारत की तरफ से यह जवाबी कार्रवाई बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की शहादत के ठीक एक महीने बाद हुई है। बता दें कि गत महीने 18 सितंबर को पाकिस्तान ने कायराना हरकत करते हुए बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को घात लगाकर शहीद करने के बाद उनके शव से बर्बरता की थी। 

इस घटना के बाद काफी समय से शांत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर सरगर्मी बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी। पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में हालात खराब करना चाहता है। उसके लिए वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नापाक हरकतें कर रहा है।

पाटन से नाबालिग आतंकी गिरफ्तार

उधर, नए युवाओं को आतंकवाद में शामिल होने से रोकने के प्रयासों के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब उसने एक नाबालिग आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। वह 11वीं का छात्र था और 3 अक्टूबर को हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था। पुलिस ने उसे पाटन से गिरफ्तार किया है। उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है। 
 

click me!