mynation_hindi

अमृतसर हमले में पाकिस्तान का हाथ, एक हमलावर गिरफ्तार : अमरिंदर

Published : Nov 21, 2018, 06:22 PM IST
अमृतसर हमले में पाकिस्तान का हाथ,  एक हमलावर गिरफ्तार : अमरिंदर

सार

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा,  पाकिस्तान में बने ग्रेनेड से हुआ हमला। इसका लाइसेंस पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास है। 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में निरंकारी मिशन में पिछले दिनों हुए ब्लास्ट में पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में समस्या पैदा करने में लगी है। अमृतसर में हुआ ग्रेनेड हमला पूरी तरह से एक आतंकवादी कृत्य है। इस हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। 

अमृतसर के बाहरी इलाके में रविवार को एक धार्मिक सभा पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने एक ग्रेनेड फेंक दिया था। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 से अधिक घायल हो गए थे। यह घटना अमृतसर के राजसांसी के निकट अदलीवाल गांव में निरंकारी भवन के प्रार्थना हॉल के भीतर हुई थी। सीएम ने यहां कहा, ‘बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया और दूसरे आरोपी अवतार सिंह की तलाश जारी है।’ मुख्यमंत्री ने दो आरोपियों की तस्वीरें भी दिखाई और भरोसा जताया कि दूसरे व्यक्ति को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

कैप्टन ने कहा, इन लोगों ने पाकिस्तान की हथियार फैक्ट्री में बने ग्रेनेड का इस्तेमाल किया। इसका लाइसेंस पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास है। सीएम ने बताया कि हमले में जिस ग्रेनेड का इस्तेमाल हुआ, उसी तरह का कश्मीर में सुरक्षाबलों के खिलाफ किया जाता है। इस ग्रेनेड में पैलेट्स भरे हुए थे। 

उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि पंजाब में शांति कायम रखी जाएगी। उन्होंने कई तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान शांति के माहौल को बिगाड़ने के लिए आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने साफ कहा कि कश्मीर के बाद अब पाकिस्तान पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्यों को अशांत करना चाहता है। अमरिंदर ने कहा, 'हमने 17 मॉड्यूल्स का भंडाफोड़ किया है। कुल 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे 77 हथियार जब्त किए गए हैं। साथ ही आईईडी, ग्रेनेड आदि बरामद किए गए है... हमारी सेनाएं आतंकियों से एक कदम आगे है।' 
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित