पीओके से भारत के लिए आई अच्छी खबर, पाकिस्तान पर भारी दबाव

By Team Mynation  |  First Published Sep 11, 2018, 10:56 AM IST

पीओके के स्थानीय लोग प्राकृतिक संसाधनों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतरे है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के तमाम इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है। 

मुजफ्फराबाद में स्थानीय लोग नीलम नदी के पानी को पंजाब प्रांत में बांटने के खिलाफ सड़क पर उतरे। पाकिस्तान में एक विस्तृत योजना के तहत मुजफ्फराबाद के लोगों को नीलम नदी के पानी से वंचित किया जा रहा है।

Protests erupted in different places across Pakistan occupied Kashmir (PoK) demanding an end to the exploitation of natural resources by Islamabad. pic.twitter.com/60H1q6g0n7

— ANI (@ANI)


लोगों का आरोप है कि राजधानी इस्लामाबाद में रहने वाले नीति निर्धारक पीओके के संसाधनों का बंदरबांट कर रहे हैं। उनका कहना है कि नीलम नदी का पानी पंजाब प्रांत में मोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से मॉनसून के बाद भी नदी सूख रही है।


पाकिस्तान सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान से कश्मीरियों को उनके बुनियाद अधिकार छीने जा रहे हैं और लोग इसी के खिलाफ मुजफ्फराबाद में सड़कों पर हैं।


विरोध में शामिल लोगों का कहना है कि दुनिया के सामने पाकिस्तान की सच्चाई लाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है। पाकिस्तान और पीओके की सरकारों को यह जानना होगा कि पानी के बहाव को बदलने और नीलम झेलम हाइड्रोपावर प्रॉजेक्ट से प्रदूषण बढ़ रहा है, इससे बीमारियां बढ़ेंगी।


बता दें कि पानी की कमी के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग विरोध में शामिल हुए। उन्होंने संबंधित प्राधिकरण के खिलाफ नारे लगाए। पाकिस्तान में कब्जे वाले कश्मीर में, लोगों को घंटों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है।

click me!