mynation_hindi

पुलवामा आतंकी हमले पर नौ घंटे बाद आया पाकिस्तान का बयान, जानिये क्या बोला

Published : Feb 15, 2019, 10:03 AM ISTUpdated : Feb 15, 2019, 01:17 PM IST
पुलवामा आतंकी हमले पर नौ घंटे बाद आया पाकिस्तान का बयान, जानिये क्या बोला

सार

पिछले साल प्रधानमंत्री बनने के बाद से इमरान खान लगातार सोशल मीडिया पर भारत को बिना मांगे सलाह देते रहे हैं। लेकिन इस बार जब पाकिस्तान के आंतकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली तो इमरान खान ने चुप्पी साध ली।

पुलवामा आतंकी हमले पर 9 घंटे के बाद पाकिस्तान सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने इस घटना को ‘गंभीर चिंता का विषय’ बताया है। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है।

वहीं, आमतौर पर ट्विटर पर हर मुद्दे को लेकर एक्टिव रहने वाले इमरान खान इस घटना पर खामोश हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री बनने के बाद से इमरान खान लगातार सोशल मीडिया पर भारत को बिना मांगे सलाह देते रहे हैं। लेकिन इस बार जब पाकिस्तान के आंतकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली तो इमरान खान ने चुप्पी साध ली।

पाकिस्तान ने कहा, ‘‘हम बिना किसी जांच के हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ने के भारतीय मीडिया और सरकार के किसी भी आक्षेप को खारिज करते हैं।’’ जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दिया जिससे 39 जवान शहीद हो गये।

इस बीच भारत ने पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान की निंदा की और पड़ोसी मुल्क से आतंकवादियों को सहयोग देना बंद करने तथा उसकी जमीन से संचालित हो रहे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की मांग की है।
 

PREV

Recommended Stories

79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान