एफ-16 को लेकर पाकिस्तान ने अमेरिका से बोला झूठ, भारत के सबूतों से अब बढ़ेंगी मुश्किलें

By Team MyNationFirst Published Mar 26, 2019, 11:34 AM IST
Highlights

पाकिस्तान एक बार फिर अपनी मक्कारी पर और नापाक हरकतें उतर आया है। पाकिस्तान ने अब अमेरिका को एफ-16 के लिए गलत जानकारी दी हैं। लिहाजा अब पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

पाकिस्तान एक बार फिर अपनी मक्कारी पर और नापाक हरकतें उतर आया है। पाकिस्तान ने अब अमेरिका को एफ-16 के लिए गलत जानकारी दी हैं। लिहाजा अब पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पाकिस्तान ने अब दावा किया है कि जो एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का जो विमान भारतीय वायुसेना ने मार गिराया है वह एफ-16 नहीं बल्कि चीन का जेएफ-17 है, जो उसने खरीदा था।

बहरहाल पाकिस्तान अपने ही बोले गए सच या फिर कहें झूठ में एक बार फिर फंस गया है। पाकिस्तान ने अब अमेरिका को बताया है कि एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना ने जो उसका विमान मार गिराया वह एफ-16 नहीं है बल्कि चीन द्वारा उसे दिया जेएफ-17 है। जबकि भारत पहले ही अमेरिका को एफ-16 होने के सबूत दे चुका है। असल में पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था और फिर दूसरे दिन पाकिस्तान ने भारतीय सीमा अमेरिका से मिले एफ-16 विमानों का इस्तेमाल भारतीय सीमा में बमबारी की थी।

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान को गिरा दिया था। हालांकि इसमें एक भारतीय विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसके पायलट अभिनंदन वर्थमान को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। भारत ने अमेरिका के सामने पाकिस्तानी एफ-16 विमान के सबूत भी रखे और उसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर उसने एफ-16 का इस्तेमाल किया है तो उससे सभी विमान वापस ले लिए जाएंगे। अब पाकिस्तान कह रहा है कि यह विमान एफ-16 नहीं बल्कि चीन का जेएफ-17 था।


पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने दावा किया है कि भारतीय विमानों के साथ डॉगफाइट में उसने जेएफ-17 विमान का उपयोग किया जिसे चीन के सहयोग से विकसित किया गया है। हालांकि भारत अमेरिका को एफ-16 के सबूत दे चुका है। भारत ने राडार और अन्य साक्ष्य भी दिए जिसके बाद अमेरिका ने पाक से जवाब मांगा है।

click me!