कश्मीर में पाकिस्तानी सेना ने अब रची ये साजिश...

By Gursimran SinghFirst Published Jul 31, 2018, 8:43 AM IST
Highlights

आतंकी तस्वीरों में जिन राइफलों के साथ नजर आ रहे हैं, वे ब्रिटेन की एल42ए1 इनफील्ड हैं। इन्हें पाकिस्तानी सेना ने ब्रिटेन से अपनी सीमा की सुरक्षा के नाम पर खरीदा था। अब इन राइफलों को वह कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। 

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में लगा पाकिस्तान अब आतंकियों को स्नाइफर राइफलें उपलब्ध करा रहा है। इन राइफलों को आतंकवादी अपने प्रोपेगैंडा वीडियो और तस्वीरों में इस्तेमाल कर रहे हैं। फिर इन तस्वीरों और वीडियो को पूरे राज्य में फैलाया जा रहा है। 

'माय नेशन' को मिली तस्वीरों से यह खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी सेना अब आतंकियों को इस तरह के हथियारों से लैस कर रही है। ताकि जुल्फिकार अली भुट्टो के भारत को हजार जख्म देने के ऐलान पर आगे बढ़ा जा सके। 

इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों को लंबी दूरी की स्नाइपर राइफल्स उपलब्ध करा रहा है। इन राइफलों का आतंकियों के हाथ में आने का सीधा अर्थ यह हुआ कि वे कश्मीर घाटी में सुरक्षाकर्मियों को लंबी दूरी से निशाना बना सकेंगे। 

आतंकी तस्वीरों में जिन राइफलों के साथ नजर आ रहे हैं, वे ब्रिटेन की एल42ए1 इनफील्ड हैं। इन्हें पाकिस्तानी सेना ने ब्रिटेन से अपनी सीमा की सुरक्षा के नाम पर खरीदा था। अब इन राइफलों को वह कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए इस्तेमाल कर रहा है। इन राइफलों के आतंकियों के हाथ में आने के बाद कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए बड़ा खतरा खड़ा हो सकता है। आतंकी इससे 730 मीटर की दूरी से निशाना साध सकते हैं। 

सेना के एक सूत्र ने बताया, 'ये स्नाइपर राइफलें ब्रिटेन में बनी एल42ए1 इनफील्ड हैं। इन्हें कुछ बदलाव के बाद पाकिस्तान ने ब्रिटेन से खरीदा था। तस्वीरों में जो राइफलें आतंकियों के पास नजर आ रही हैं। वह पूरी तरह ब्रिटिश राइफल नहीं है। अलबत्ता उसमें कुछ तब्दीली जरूर है।'

click me!