सेना ने माना पाकिस्तान ने पुंछ में 93 ब्रिगेड में दागे मोर्टार, देर शाम दूसरे हमले के बाद की पुष्टि

'माय नेशन' ने सुबह 11:03 बजे ही बताया था कि पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ शहर में स्थित सेना की 93 ब्रिगेड को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तान की तरफ से दागा गया मोर्टार शेल सैन्य कैंप के अंदर आकर फटा है।

click me!