पाकिस्तान में फिर तोड़ा सीजफायर, रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना

Gursimran Singh  | Published: Dec 12, 2018, 8:47 PM IST

पाकिस्तान अपनी उकसावे वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पुंछ जिले में दो बार युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे दिघवार और खड़ी करमारा सेक्टर में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। सबसे पहले दिन में 2:45 बजे दिगवार सेक्टर में गोलीबारी की। इसके बाद देर शाम खड़ी करमारा सेक्टर में सेना की चौकियों को निशाना बनाया। आखिरी समाचार मिलने तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी थी और भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।