राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लगती सीमा पर शनिवार देर शाम करीब 7.30 बजे पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा का उल्लंघन किया गया। वायुसेना ने तुरंत हरकत में आते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की जा रही है। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार का इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने से एलओसी पर तनाव के हालात बने हुए हैं।
शनिवार को भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ समेत एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में गोले दागे जिसमें एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर घायल हो गया। इसके बाद शाम को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में आईबी से सटे केरी बत्तल इलाके में सीजफायर तोड़ा था। वहीं, राजौरी सेक्टर के सुंदरबनी सेक्टर में भी पाकिस्तान ने गोले दागे थे।
इससे पहले, राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लगती सीमा पर शनिवार देर शाम करीब 7.30 बजे पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा का उल्लंघन किया गया। भारतीय वायुसेना ने तुरंत हरकत में आते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सुबह भी पाकिस्तान के एक ड्रोन ने राजस्थान सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी। बीएसएफ ने इसे मार गिराने का प्रयास किया, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा में चला गया।
Army authorities have reported a case of Pakistani UAV intrusion in Ganganagar Sect around 1930 h. The drone was engaged & brought down.
— Defence Spokesperson (@SpokespersonMoD)भारतीय सेना की गतिविधियों का पता लगाने के लिए पाकिस्तान की ओर से बार-बार ड्रोन भेजे जा रहे हैं। 26 फरवरी के बाद यह चौथा पाकिस्तानी ड्रोन है जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया है। दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से की गई सख्त कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसके कारण ही पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।