जब पीएम मोदी ने किया 'PUBG'का जिक्र, स्टेडियम में लगे ठहाके

By Team MyNationFirst Published Jan 29, 2019, 12:54 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों से कहा कि परीक्षा से बाहर भी दुनिया बहुत बड़ी है। इसे कक्षा की परीक्षा ही समझें, जिंदगी की न समझें। अभी नहीं तो कभी नहीं...ऐसा नहीं सोचना चाहिए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्कूली बच्चों से 'परीक्षा पे चर्चा 2.0' कर रहे हैं। परीक्षा के तनाव से बच्चों को बाहर लाने की अपने तरह की इस विशेष कोशिश के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों से कहा कि परीक्षा से बाहर भी दुनिया बहुत बड़ी है। इसे कक्षा की परीक्षा ही समझें, जिंदगी की न समझें। अभी नहीं तो कभी नहीं...ऐसा नहीं सोचना चाहिए। पीएम ने कहा, सामाजिक दिखावे के लिए मां-बाप बच्चे पर अनावश्यक दबाव डालते हैं। बच्चों का रिपोर्ट कार्ड परिवार का विजिटिंग कार्ड नहीं बनना चाहिए।

LIVE 📡 Now

PM interacts with students, parents & teachers from across the country at , an interactive session on making exams 'stress-free'https://t.co/81BAreuVCe

— PIB India (@PIB_India)

कार्यक्रम के दौरान मधुमिता सेनगुप्ता नाम की महिला ने पीएम मोदी से पूछा कि बच्चों को ऑनलाइन मोबाइल गेम से कैसे दूर रखें। इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा- ये 'PUBG' वाला है क्या। 'PUBG' का नाम लेते ही पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। उन्होंने आगे कहा, 'ये 'PUBG' और फ्रंटलाइन क्या है?' मोदी ने आगे कहा,  'बच्चों को तकनीक से दूर नहीं रख सकते। तकनीक का इस्तेमाल सुधार के लिए हो और माता-पिता अपने बच्चों को तकनीक की सही जानकारी दें। ऑनलाइन गेम समस्या भी हैं और समाधान भी। बच्चे प्ले-स्टेशन से प्ले-फील्ड की ओर जाएं। सोशल स्टेट्स के कारण टेंशन में ना आएं।'

On kids getting engrossed in video games like , PM says we should encourage our kids to adopt technology; to discuss technology but ensure they dont get controlled by technology pic.twitter.com/AKZ8DvnoCu

— PIB India (@PIB_India)

ऑनलाइन गेम 'PUBG'भारत में काफी लोकप्रिय हो गया है। हालांकि कई लोगों ने बच्चों को इसकी लत लगने की शिकायत की है। वहीं गुजरात में स्कूलों में 'PUBG'पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। कई दूसरे राज्यों में पबजी मोबाइल पर बैन लगाने की मांग हो रही है।

click me!