संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे के आसार, पांच राज्यों के नतीजे बढ़ाएंगे सदन में गर्मी

By Team MyNationFirst Published Dec 10, 2018, 1:16 PM IST
Highlights

तीन तलाक को लेकर विपक्षी करेंगे विरोध। अगर परिणाम सत्ता पक्ष में आता है तो विपक्षी दल ईवीएम को लेकर सवाल जरूर खड़ा करेंगे और अगर सरकार के खिलाफ आता है तो विपक्षी दल सरकार से इस्तीफे की मांग करेंगे। 

शीतकालीन सत्र में सरकार तीन तलाक, उपभोक्ता संरक्षण, चिट फंड, डीएनए, गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम जैसे विधेयकों सहित करीब तीन दर्जन विधेयक पारित कराना चाहती है। इन विधेयकों में करीब 20 विधेयक नए हैं। शीतकालीन कल से शुरू हो रहा है और इसी दिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। Parliament winter session starting from December 11, key bills to take up.संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे के आसार, पांच राज्यों के नतीजे बढ़ाएंगे सदन में गर्मी।

click me!