Team MyNation | Published: Nov 27, 2018, 7:11 PM IST
रायबरेली जेल अपराधियों के लिए जन्नत बन गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो यूपी की जेलों के अंदर का सच दिखाता है।
यहां कत्ल के आरोपियों की महफिल सज़ी है। शराब के साथ नमकीन भी है। यही नहीं जेल में अपराधी कारतूस और तमंचों से भी लैस हैं। उनके पास मोबाइल फोन और अतिरिक्त कारतूस भी हैं।
यही नहीं वह मोबाइल से कॉल करके लोगों को धमकी भी दे रहे हैं।
वीडियो रायबरेली जेल की बैरक नंबर 10 में बंद संगीन जुर्म के आरोपियों का है। जेल में चल रही इस पार्टी का मुख्य आयोजक अंशू दीक्षित है, जो पेशेवर अपराधी है।
हाल ही में लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र नेता विनोद त्रिपाठी की हत्या के मामले में उसका नाम सामने आय़ा था। उसके अलावा वीडियो में अजीत चौबे, सिंगार सिंह, सोहराब और निखिल सोनकर नज़र आ रहे हैं। इन सब पर सीतापुर, लखीमपुर, लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और इलाहाबाद में लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं।
यह वीडियो वायरल हुआ तो आनन फानन में कार्रवाई शुरु हो गई। डीआईजी जेल उमेश कुमार ने खुद जांच की। जिसके बाद एसएसपी, जेलर और डिप्टी जेलर समेत 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया। आरोपियों को दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।