हादसे के लिए कौन होगा जिम्मेदार रेलवे या लोग ?

Dec 31, 2018, 12:40 PM IST

छतरपुर—मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर बीच से जाने वाले रेलवे फाटक के पास अक्सर जाम लगा रहता है। इस रास्ते से जाने वाले स्कूली वैन भी अक्सर जाम में फंस जाती है जिससे बच्चों को घर पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं जाम के कारण लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर रेल की पटरियां पर करने लगते हैं। अगर इस बीच कोई ट्रेन आ जाती है तो सैकड़ों की जान जाने की संभावना हो जाती है।