अमृतसर हादसे के बाद भी नहीं सबक नहीं ले रहे लोग, रेलवे फाटक पर खुलेआम कर रहे ये काम

Team MyNation  | Published: Oct 28, 2018, 1:52 PM IST

जौनपुर--अमृतसर में हुए भीषण रेल हादसे के बावजूद लोग इससे कोई भी सबक नहीं ले रहे है। यूपी के जौनपुर में भी तमाम लोग रेलवे फाटक बन्द होने के बावजूद जान जोखिम में डालकर मौत को न्यौता देने से बाज नही आ रहे है। अपना थोड़ा सा समय बचाने के चक्कर में लोग अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। जौनपुर के शाहगंज जंक्शन से सटे रेलवे फाटक नंबर 62ए का फाटक बंद है गेटमैन ने फाटक को बंद कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद जल्दबाजी में लोग किस साइकिल, मोटरसाइकिल, रिक्शा के साथ छोटे बच्चों को लेकर बेखौफ होकर ट्रैक पार कर रहे है। यह देखकर ऐसा लगता है कि लोग अभी भी नहीं चेते तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।