पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में इजाफा होने के साथ ही इमरान खान सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। विपक्षी दलों का कहना है कि देश में पहले से ही मंहगाई की मार जनता पर पड़ी हुई है वहीं अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा से जनता मरने को मजबूर है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान सरकार ने लोगों की मुसीबतों में एक बार इजाफा कर दिया है। देश में पहले सही महंगाई अपने चरम पर है और महंगाई के कारण खाने के लाले पड़ रहे हैं। वहीं नियाजी सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 26 रुपये का इजाफा कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 100 पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गई है।
इमरान खान सरकार के फैसले के बाद वह जनता के साथ ही विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है।पाकिस्तान की सरकार के मुताबिक मोटर स्पिरिट की मौजूदा कीमतों में 25.58 रुपये का इजाफा किया गया है और इसके बाद प्रति लीटर 100 पाकिस्तानी रुपये के पार हो गई है और जबकि पहले पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 74.52 रुपये प्रति लीटर थी।
वहीं इमरान खान सरकार ने हाई स्पीड डीजल की मौजूदा कीमत में 21.31 रुपये की बढ़ोतरी की है और इसके बाद इसकी पाकिस्तान में कीमत101.46 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि सरकार ने लाइट डीजल की कीमतों में 17.55 रुपये का इजाफा किया है और अब इसकी कीमत 55.98 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। फिलहाल पाकिस्तान की जनता सरकार द्वारा की गई बढोत्तरी को लेकर परेशान है क्योंकि सरकार ने पेट्रोल की कीमतों को 30 जून तक लागू रखने की बात कही गई थी। लेकिन सरकार ने इसकी पहले ही बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है।
विपक्षी दलों के निशाने पर आए नियाजी
पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में इजाफा होने के साथ ही इमरान खान सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। विपक्षी दलों का कहना है कि देश में पहले से ही मंहगाई की मार जनता पर पड़ी हुई है वहीं अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा से जनता मरने को मजबूर है। इमरान खान सरकार पाकिस्तान में नया पाकिस्तान के दावे के साथ आई थी और सरकार नया पाकिस्तान देने में फेल हो गई है।