‘वेंलेंटाइन डे’ पर राजस्थान में एक साथ होंगे राहुल और मोदी

By Team MyNation  |  First Published Feb 3, 2019, 1:45 PM IST

आगामी लोकसभा चुनावों को जीतने के लिए प्रधानमंत्री ने लगातार राज्य में रैलियां करना शुरू कर दिया है। यहीं नहीं राहुल गांधी भी राज्य की सभी सीटों के जीतने के लिए लगातार राज्य के दौरे करने वाले हैं। 

आगामी लोकसभा चुनावों को जीतने के लिए प्रधानमंत्री ने लगातार राज्य में रैलियां करना शुरू कर दिया है। यहीं नहीं राहुल गांधी भी राज्य की सभी सीटों के जीतने के लिए लगातार राज्य के दौरे करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी 14 फरवरी को एक साथ राजस्थान के दौरे पर होंगे। मोदी टोंक में अपनी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे तो राहुल जयपुर में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।

असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार राज्य के दौरे पर हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी ने राज्य में कई रैलियां की थी। लेकिन भाजपा राज्य में सरकार बनाने में विफल रही। लिहाजा अब भाजपा ने राज्य को हारने के बाद राज्य में चुनावी रैलियों को और ज्यादा आक्रामक बनाने की रणनीति बनाई है। भाजपा राज्य में चुनावी रैलियों की शुरूआत टोंक से करने जा रही है और इसका आगाज पीएम मोदी की रैली से किया जाएगा। हालांकि पहले ये रैली कोटपुतली से की जा रही थी। लेकिन अंत में रैली को बदल दिया गया।

क्योंकि चुनावी माहौल के देखते हुए टोंक सीट काफी अहम है। यहां से सचिव पायलट राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं और वह सांसद भी रह चुके हैं। पीएम मोदी टोंक के बाद चूरू में अगली चुनावी सभा करेंगे। हालांकि पिछले साल विधानसभा चुनावों में मोदी ने अलवर से चुनावी सभा की शुरुआत की थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली सभा 14 फरवरी को टोंक व दूसरी 27 फरवरी को चूरू में प्रस्तावित है।

हालांकि राज्य संगठन का मानना है कि पीएम की रैली में बदलाव भी हो सकता है। लेकिन कुल मिलाकर पीएम की रैली से राज्य में लोकसभा चुनाव का आगाज हो जाएगा। विधानसभा चुनावों में मोदी ने प्रदेश में अलवर, भीलवाड़ा, बेणेश्वर धाम, कोटा, नागौर, भरतपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, सुमेरपुर, दौसा में चुनावी सभा की थी। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी 14 फरवरी को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। राहुल अजमेर में सेवादल के अधिवेशन को संबोधित करेंगे।

click me!