पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से हो रही दिक्कतों के लिए जनता से मांगी मांफी

By Team MyNationFirst Published Mar 29, 2020, 11:50 AM IST
Highlights

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि आप निश्चित रूप से मुझे माफ़ कर देंगे क्योंकि मुझे कुछ ऐसे फैसले लेने थे, जो मैने लिए। जिन्होंने आपको बहुत मुश्किल में डाल दिया है। लिहाज मैं माफी मांगता हूं। ये बात उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में कही।
 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के कारण हो रही दिक्कतों के लिए मांफी मांफी। मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई जीवन और मृत्यु में से एक है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि आप निश्चित रूप से मुझे माफ़ कर देंगे क्योंकि मुझे कुछ ऐसे फैसले लेने थे, जो मैने लिए। जिन्होंने आपको बहुत मुश्किल में डाल दिया है। लिहाज मैं माफी मांगता हूं। ये बात उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में कही।

पीएम मोदी ने कहा कि विशेष रूप से जब मैं अपने गरीब भाइयों और बहनों को देखता हूं, तो मुझे निश्चित रूप से लगता है कि वे सोच रहे होंगे कि ये गलत फैसला है। जिसके कारण  उनकी ये स्थिति है। उन्होंने कहा कि आप और आपके परिवार की रक्षा के लिए तालाबंदी की गई है। लेकिन आपको कई और दिनों के लिए यह धैर्य दिखाना होगा। गौरतलब है कि पीएम मोदी अभी तक दो बार कोरोनावायरस के बारे में संबोधित कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  24 मार्च को अपने संबोधन में 21 दिन के राष्ट्रव्यापी बंद का ऐलान किया था। वहीं अभी तक देशभर में लगभग 1000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, जो 14 घंटे तक जारी रहा।  इस दौरान देश की जनता सड़कों और सार्वजनिक स्थानों से दूर रही। वहीं पीएम मोदी कोरोना प्रकोप की भयावह स्थिति से निपटने के लिए नए फंड की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत का गठन किया गया है।
 

click me!