पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, शिव की नगरी के देंगे सौगात और करेंगे 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

By Team MyNationFirst Published Feb 16, 2020, 11:40 AM IST
Highlights

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पंच धातु से तैयार की गई है और ये पंच धातु की मूर्ति देश में सबसे ऊंची प्रतिमा है। इस मूर्ति को तैयार करने में 200 से अधिक कारीगरों ने एक वर्ष का समय लिया है। इसके साथ ही पीएम यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। इस स्मारक में दीनदयाल उपाध्याय के जीवन बताया  गया है।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। पिछले छह सालों में ये पीएम मोदी का 22 वां दौरा है। आज वाराणसी के दौरे के दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र को कई तोहफे देंगे। साथ पीएम मोदी वाराणसी में जनसंघ के संस्थापक दीन दयाल उपाध्याय की 60 फीट प्रतिमा का भी उद्घाटन करेंगे। 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पंच धातु से तैयार की गई है और ये पंच धातु की मूर्ति देश में सबसे ऊंची प्रतिमा है। इस मूर्ति को तैयार करने में 200 से अधिक कारीगरों ने एक वर्ष का समय लिया है। इसके साथ ही पीएम यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। इस स्मारक में दीनदयाल उपाध्याय के जीवन बताया  गया है।

इसके साथ ही आज पीएम मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र की 30 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे, जिसमें एक 430 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल और 74 बेड का बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मनोरोग अस्पताल भी शामिल है।

वहीं पीएम मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकूल में दो दिवसीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। वहीं पीएम मोदी का वह अमेरिका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के विभिन्न देशों से आने वाले खरीदारों और कारीगरों से बातचीत करने का कार्यक्रम है। 
 

click me!