शहीदों को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी

Oct 21, 2018, 5:04 PM IST

राष्ट्रीय पुलिस दिवस के मौके रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल पुलिस मेमोरियल का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री पुलिस और पैरा मिलिटरी के जवानों के शौर्य को याद करते हुए भावुक हो गए। पीएम ने आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ में तैनात जवानों के शौर्य को याद किया। एनडीआरएफ के जवाने के योगदान को याद करते पीएम ने कहा कि, बहुतों को तो ये पता तक नहीं होता कि कोई इमारत गिरने पर, नाव हादसा होने पर, आग लगने पर, रेल हादसा होने पर, राहत के काम की कमान संभालने वाले ये लोग कौन हैं। मोदी ने कहा कि आज का ये दिन देश में आपदा प्रबंधन में जुटे, किसी प्राकृतिक संकट के समय या हादसे के समय, राहत के काम में जुटने वाले उन जवानों को भी याद करने का है, जिनकी सेवा की बहुत चर्चा नहीं की जाती। इस दौरान पीएम मोदी काफी भावुक हो गए और उनका गला भर आया।