केदारनाथ में पीएम मोदी: शिवभक्ति का सिलसिला है बेहद पुराना

By Anshuman AnandFirst Published May 18, 2019, 2:21 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ में हैं। उन्होंने आज सुबह भगवान शिव के विग्रह के दर्शन किए और वहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे। उनकी शिवभक्ति का यह सिलसिला कोई नया नहीं है। इससे पहले भी पीएम को कई बार भगवान शिव की भक्ति में लीन देखा गया है। 

नई दिल्ली: सात चरणों में होने वाला लोकसभा चुनाव अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त पीएम मोदी थोड़ा समय मिलते ही अपने आराध्य भगवान शिव के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंच गए हैं। उनका हेलीकॉप्टर सुबह नौ बजकर पैंतालीस(9.45) पर केदारनाथ पहुंचा। पीएम ने समय नहीं गंवाते हुए तुरंत पैदल ही केदारनाथ के दर्शन के लिए निकल गए। यह पीएम मोदी का चौथा केदारनाथ दौरा है। 

लेकिन इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जब पीएम मोदी ने अपनी शिवभक्ति का सार्वजनिक प्रदर्शन किया है।  वह  प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए भी भगवान शिव के दर्शन का कोई मौका नहीं छोड़ते। 

नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर 


साल 2014 में 4 अगस्त को अपनी नेपाल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग पशुपतिनाथ में जाकर महादेव के दर्शन किए और रुद्राभिषेक किया। 

उज्जैन का महाकाल मंदिर : 


गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए 01 जून 2011 को नरेन्द्र मोदी सुबह साढ़े आठ बजे ही उज्जैन पहुंच गए थे। वह एयरपोर्ट से सीधा महाकाल के मंदिर पहुंचे और वहां एक घंटे तक विशेष पूजा की। 

उत्तराखंड का केदारनाथ धाम
केदारनाथ से पीएम मोदी का मोह बड़ा पुराना है। पीएम बनने के बाद वह कई बार अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर केदारनाथ जा चुके हैं। आज वह चौथी बार केदारनाथ में हैं। पिछली दीवाली पर भी वह केदारनाथ क्षेत्र में थे। उन्होंने वहां दर्शन करने के बाद सैनिकों के साथ दीवाली मनाई थी। यहां पर आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद पुनर्वास के काम में पीएम निजी तौर पर रुचि  लेते हैं। 

ऐसा कहा जाता है कि सार्वजनिक जीवन में आने से पहले पीएम मोदी केदारनाथ क्षेत्र में कई दिनों तक ध्यान साधना कर चुके हैं। वह पिछले कई सालों से केदारनाथ आते रहे हैं। शायद इसी वजह से केदारनाथ में पीएम ने ध्यान गुफा बनवाई है।  

सोमनाथ मंदिर 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के ही रहने वाले हैं। इसलिए यहां के प्रमुख ज्योतिर्लिंग सोमनाथ से उनका बड़ा पुराना संबंध रहा है। पीएम बनने के बाद उन्होंने 7 मार्च 2017 को सोमनाथ मंदिर में आरती की थी। वह 1 फरवरी 2014 को भी सोमनाथ पहुंचे थे। 

ओडिशा का लिंगराज मंदिर


पीएम मोदी ने 16 अप्रैल 2017 को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर में पूजा की। यहां शिवपत्नी देवी पार्वती का भी प्रसिद्ध मंदिर है।  

कोयंबटूर में विशाल शिव प्रतिमा का अनावरण


साल 2017 की महाशिवरात्रि के दौरान पीएम मोदी ने 24 फरवरी को कोयंबटूर में आदियोगी महादेव शिव की 112 फुट ऊंची विराट प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा सद्गुरु ने बनवाई थी। 

विदेश में भी शिवदर्शन का मौका तलाशते हैं पीएम मोदी
ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल भारत में होते तभी महादेव के प्रति उनकी भक्ति जगती है। वह तो विदेशों में भी भगवान शिव के दर्शन के लिए उतने ही उत्सुक रहते हैं।

पीएम साल 2018 के फरवरी महीने में मुस्लिम देश ओमान की राजधानी मस्कट में पहुंचे थे। उन्होंने यहां के माताराह इलाके में 125 साल पुराने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मंदिर का निर्माण गुजराती व्यापारियों ने कराया था। 

भगवान शिव के प्रति अपनी इसी अगाध श्रद्धा की वजह से शायद पीएम मोदी ने विश्वनाथ की नगरी काशी को अपने संसदीय क्षेत्र के तौर पर चुना है। 

click me!