पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर है। वह 22, 24 और 25 फरवरी को गुजरात में रहेंगे। आज मेहसाणा के तरभ में रोड शो और जनसभा की। इस दौरान उन्होंने 8,350 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। शाम को नवसारी में 17,500 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी से गुजरात दौरे पर है। अपने तीन दिवसीय इस दौरे का शुभारंभ आज उन्होंने अहमदाबाद में अमूल फेडरेशन के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर किया। जहां उन्होंने अमूल डेयरी की 50 साल की यात्रा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखा और डेयरी के ऑटोमेटिक प्लांट का उद्घाटन भी किया। यहाँ उन्होंने बताया कि आज अमूल डेयरी विश्व की आठवीं सबसे बड़ी डेयरी है लेकिन इसे नंबर एक बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। इसका मुझे पूरा भरोसा है। उसके बाद प्रधानमंत्री मेहसाणा में रोड शो किया। उसके बाद वह बालीनाथ महादेव मंदिर गए। जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की और मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा की। यहां से प्रधानमंत्री नवसारी जाएंगे। जहां वह 5041.09 करोड़ के 59 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तकरीबन एक लाख से ज्यादा किसानों को किया संबोधित
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तकरीबन एक लाख से ज्यादा किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत के डेयरी सेक्टर की एक बड़ी विशेषता यह है की डेयरी सेक्टर की ज्यादातर मुख्य कर्ताधर्ता हमारी बहन बेटियां है। आज हमारा देश वीमेन डेवलपमेंट का मंत्र लेकर विकासोन्मुख है।
महिलाओं को खेती किसानी में मदद के लिए नमो ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हजारों महिलाओं को खेती किसानी में मदद के लिए नमो ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ड्रोन की मदद से महिलाएं खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर सकती हैं। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैं सबसे पहले डेयरी सेक्टर से जुड़ी महिलाओं के लिए एक बड़ा काम यह किया था कि डेयरी का पैसा सीधे महिलाओं के बैंक अकाउंट में जमा करना शुरू किया था।
वालीनाथ मंदिर में है भगवान शिव का स्वयंमुखा स्टैचू
वालीनाथ मंदिर के बारे में बताया जाता है कि यह राज्य का सबसे बड़ा दूसरा भगवान शंकर का मंदिर है। यहां पर पुराने हो चुके मंदिर के स्थान पर नया दिव्या और भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया गया है। वालीनाथ महादेव मंदिर की विशेषताएं की पूरे देश के शिव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन शिवलिंग में होते हैं, लेकिन यहां पर उनका स्वयंमुखा स्टैचू भी है। यहां की अपनी अलग मान्यताएं हैं।
शाम को वाराणसी जायेंगे पीएम
पीएम मोदी 22 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4:00 बजे नवसारी जाएंगे। वह यहां के वासी बोरसी में मित्र पार्क का भूमि पूजन करेंगे। सूरत महानगरपालिका और ड्रीम सिटी के 541.009 करोड़ के 59 विकास कार्यों का ही ई लोकार्पण और ई भूमिपूजन भी करेंगे। शाम को काकरापार के परमाणु ऊर्जा परियोजना का भी दौरा करेंगे। 22 फरवरी का आखिरी कार्यक्रम उनका शाम को 6:15 बजे काकरापार के परमाणु ऊर्जा परियोजना का दौरा है। उसके बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।
24 को द्वारिका में रहेंगे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी 22 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक गुजरात के दौर में है। इस दौरान वह 23 फरवरी को वाराणसी जाएंगे। उसके बाद फिर से 24 और 25 फरवरी को गुजरात में रहेंगे। पीएम गुजरात का चारों तरफ दौरा करेंगे। इस दौरान हुए कुल 22,850 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारिका जाएंगे यहां वह द्वारका मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बेट द्वारका के लिए नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। दोपहर में 1:00 बजे के आसपास वह एक सार्वजनिक समारोह में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यहां से जामनगर जाएंगे और कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वही रात्रि विश्राम करेंगे
25 को राजकोट में एम्स के कंटेनर अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
25 फरवरी को मोदी गुजरात के राजकोट में पहले एम्स के कंटेनर अस्पताल और सौराष्ट्र के सबसे बड़े महिला अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ 1056 करोड़ की लागत से तैयार राजकोट सुरेंद्रनगर रेलवे डबल ट्रैक प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे। शाम को 4:45 बजे वह राजकोट के रेस कोर्स ग्राउंड में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
ये भी पढें...