mynation_hindi

पीएम मोदी ने नेहरू को छोड़ा पीछे, बनाया नया रिकार्ड

Published : Aug 13, 2020, 08:09 PM IST
पीएम मोदी ने नेहरू को छोड़ा पीछे,  बनाया नया रिकार्ड

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल में एक और रिकार्ड  बनाया है और वह सबसे लंबे समय तक देश की सेवा करने वाले पहले गैर कांग्रेसी भारतीय पीएम बन गए हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू समेत कई पूर्ववर्ती पीएम से आगे निकल गए हैं। पीएम मोदी ने लगातार 2268 दिनों तक भारत के प्रधानमंत्री (गैर-कांग्रेसी) रहना का रिकार्ड बनाया है। पीएम  मोदी ने 5 अगस्त को तीन और बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं और पूर्व के पीएम नेहरू और इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल में एक और रिकार्ड  बनाया है और वह सबसे लंबे समय तक देश की सेवा करने वाले पहले गैर कांग्रेसी भारतीय पीएम बन गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के 2,268 दिनों के रिकार्ड को तोड़ा है और उन्हें सबसे ज्यादा गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहने के पीछे छोड़ दिया है। जबकि देश में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकार्ड जवाहरलाल नेहरू के नाम है।

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू 16 साल 286 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे और इसके बाद दूसरा रिकार्ड उनकी बेटी इंदिरा गाँधी के नाम है। वह 15 साल और 350 दिनों तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। वहीं तीसरे नंबर पर मनमोहन सिंह का नाम है जो देश में 10 साल 4 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक देश की सेवा करने वाले चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं। जबकि इससे पहले ये रिकार्ड अटल बिहारी वाजपेयी के नाम था और वह 3 बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह पहली बार1996 में देश के प्रधानमंत्री बने जबकि दूसरी बार 1998 और 1999 में प्रधानमंत्री बने और 2004 प्रधानमंत्री रहे।  

पांच अगस्त को पीएम मोदी ने बनाया था एक और रिकार्ड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमिपूजन के दिन रिकॉर्ड बनाया था। वह पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि का दौरा किया था। जबकि उनसे पहले कई प्रधानमंत्री अयोध्या तो गए लेकिन उन्होंने भगवान श्रीरामलला के दर्शन नहीं  किए।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण