यूपी के तूफानी दौरे पर पीएम मोदी आज, काशी में विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की नींव रखी तो लखनऊ में करेंगे मेट्रो का उद्घाटन

By Team MyNation  |  First Published Mar 8, 2019, 10:37 AM IST

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज राजनैतिक तौर पर सबसे ज्यादा अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। आज के इस दौरे में पीएम मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लेकर यूपी के कानपुर और गाजियाबाद को कई सौगात देने जा रहे हैं।

नई दिल्ली।

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज राजनैतिक तौर पर सबसे ज्यादा अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। आज के इस दौरे में पीएम मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लेकर यूपी के कानपुर और गाजियाबाद को कई सौगात देने जा रहे हैं।

आज मोदी ने रखी काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की नींव रखी इस परियोजना की कीमत 6 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके साथ ही पीएम मोदी आज लखनऊ के मेट्रो प्रोजेक्ट को जनता को सौंपेंगे। प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान इस प्रोजेक्ट को विस्तार दिया गया। हालांकि इस प्रोजेक्ट की शुरूआत राज्य की पूर्व अखिलेश सरकार ने की थी। काशी में आज पीएम मोदी ने कहा कि विश्वनाथ धाम एक ऐसी परियोजना है जिसके बारे में मैं लंबे समय से सोच रहा था।

उन्होंने कहा कि सक्रिय राजनीति में आने से पहले ही मैं काशी आ गया था और तभी मुझे लगा कि तब से मुझे लगता है कि मंदिर परिसर के लिए कुछ करना चाहिए। आज भोले बाबा के आशीर्वाद से मेरा सपना सच हो गया है। अब ये काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के रूप में जाना जायेगा। इससे काशी की पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनेगी। मोदी ने कहा कि 2014 के चुनाव के दौरान मैंने कहा था कि मैं यहां आया नहीं हूं, मुझे यहां बुलाया गया है। शायद मुझे ऐसे ही कामों के लिए बुलाया गया था। पीएम मोदी को मंदिर की तरफ से प्रसाद स्वरूप बनारसी सिल्क का केसरिया गमछा और रुद्राक्ष की माला भेंट की गई। इससे पहले उन्होंने वहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

आज पीएम लखनऊ मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट का उद्घाटन करेंगे तो आगरा मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट की नींव रखेंगे। इसके अलावा गाजियाबाद में दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल  सेक्शन का उद्घाटन करेंगे।  इसके साथ ही मोदी आज ही कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड में 72 हजार करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट्स के शिलान्यास करेंगे और उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
 

click me!