जैश के निशाने पर हैं पीएम मोदी, शाह और डोभाल, कई शहरों में एयरपोर्ट को उड़ाने की दी है धमकी

By Team MyNationFirst Published Sep 25, 2019, 9:15 AM IST
Highlights

जैश ने अपने धमकी भरे संदेश मे कहा कि वह भारत के कई शहरों में हमला कर कश्मीर का बदला लेगा। इसके साथ ही जैश ने देश के चार शहरों के हवाई अड्डों पर हमले की धमकी दी है। जैश का धमकी भरा खत लखनऊ स्थित ब्यूरो आफ सिविल एविएशन को मिला है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल आंतकियों के निशाने पर हैं। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने धमकी दी है। हालांकि ये तीन पहल से ही आतंकियों के निशाने पर हैं। लेकिन इस बार जैश के मोहम्मद ने खुलेतौर पर ये आतंकी हमले की धमकी दी है। जैश ने इसके साथ ही कई शहरों में आतंकी हमले करने की धमकी दी। इसमें जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर और  लखनऊ शामिल है।

जैश ने अपने धमकी भरे संदेश मे कहा कि वह भारत के कई शहरों में हमला कर कश्मीर का बदला लेगा। इसके साथ ही जैश ने देश के चार शहरों के हवाई अड्डों पर हमले की धमकी दी है। जैश का धमकी भरा खत लखनऊ स्थित ब्यूरो आफ सिविल एविएशन को मिला है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

हालांकि पहले से ही माना जा रहा है कि जैश के आतंकी देश के विभिन्न राज्यों को टारगेट कर सकते हैं। कुछ दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था कि जैश और पाकिस्तान समर्थित कुछ आतंकी देश के भीतर प्रवेश कर गए हैं जो किसी बड़े आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पिछले दिनों ही जैश ने देश के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी थी। असल में पाकिस्तान और वहा की सरकार कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बौखला गई है।

इसके पाकिस्तान सरकार ने इन आतंकी संगठनों को भारत में आतंकी हमले करने का आदेश दिया है। हालांकि पाकिस्तान काफी अरसे से सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। ताकि इसकी आड़ में आतंकियों को भारत में प्रवेश करा सके। हालांकि खुफिया एजेंसी पहले ही ये आशंका जता चुकी हैं कि पाकिस्तान आतंकियों को अन्य देशों के माध्यम से भारत में भेज रहा है।
 

click me!