देश की जनता अब कांग्रेस के ‘हुआ तो हुआ’ का जवाब देगी: पीएम मोदी

By Team MyNation  |  First Published May 12, 2019, 5:56 PM IST

मोदी ने कहा कि मौजूदा समय में दुनिया में भारत की जो गूंज सुनाई दे रही है, देश उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहा है। आतंक के खिलाफ जो निर्णायक और सीधी लड़ाई केन्द्र सरकार ने लड़ी उसके लिए देश एक बार फिर उसे वोट देकर केन्द्र में सत्ता में लाने जा रहा है।
 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुशीनगर के इंटर कॉलेज ग्राउंड और देवरिया के खेल मैदान में आयोजित विशाल चुनावी सभा की और प्रदेश की जनता से जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार एवं तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को कड़ा सबक सिखाने की अपील की। पीएम मोदी ने चुनावी मंच से दावा किया कि देश की सुरक्षा और देश के विकास के लिए राज्य की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी उपयुक्त दल नहीं है लिहाजा केंद्र में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने की जरूरत है।

मोदी ने कहा कि मौजूदा समय में दुनिया में भारत की जो गूंज सुनाई दे रही है, देश उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहा है। आतंक के खिलाफ जो निर्णायक और सीधी लड़ाई केन्द्र सरकार ने लड़ी उसके लिए देश एक बार फिर उसे वोट देकर केन्द्र में सत्ता में लाने जा रहा है।

आतंकवादियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत को दहलाने वाले आज डर-डर कर जीने के लिए मजबूर हैं और इस उपलब्धि के लिए आज देश का वोटर मोदी सरकार के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश मजबूत, निर्णायकऔर ईमानदार सरकार को चुनने जा रहा है क्योंकि ये चुनाव सिर्फ एक सीट का, एक सांसद का, मंत्री या प्रधानमंत्री बनाने का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार देने का चुनाव है।

उत्तर प्रदेश के चुनावी मंच से बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि राजस्थान के अलवर में एक दलित बेटी के साथ निर्मम अत्याचार को लेकर दलितों की राजनीति करने वाली मायावती क्यों चुप हैं? पीएम ने कहा कि राजस्थान में बीएसपी के समर्थन वाली सरकार होने के बावजूद दलितों के साथ ऐसा हो रहा है और मायावती सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही हैं। वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए पीएम ने कहा कि अलवर में जो कुछ हुआ, उसे छिपाने में कांग्रेस सरकार लगी हुई है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी हुआ  तो हुआ की नीति पर चल रही है।

मोदी का विपक्ष पर हमला

1. जब महामिलावटियों को मौका मिला, तो इन लोगों ने अपने लिए लाखों-करोड़ों के बंगले बना लिए। जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो मैंने गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ घर बनवाए। 

2. जब महामिलावटियों को मौका मिला तो इन लोगों ने कोयला घोटाला कर दिया। जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो मैंने 7 करोड़ गरीब माताओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। 

3. जब महामिलावटियों को मौका मिला तो इन लोगों ने बिजली में भी घोटाला कर दिया। जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो ढाई करोड़ से ज्यादा गरीबों के घर में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया। 

4. जब महामिलावटियों को मौका मिला तो NRHM में घोटाला कर दिया, एंबुलेंस में घोटाला कर दिया। जब मुझे सेवा का अवसर मिला तो हर गरीब को साल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी। 
 

click me!