पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले - हम सुख बांट रहे, वो समाज

By Team Mynation  |  First Published Oct 10, 2018, 6:10 PM IST

नरेंद्र मोदी एप पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा, कांग्रेस का मंत्र ‘बांटो और राज करो’, चुनाव के चलते ऐसी चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस का मंत्र ‘बांटो और राज करो’ है जबकि भाजपा का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’है। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा  कि पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए ऐसी चीजों (समाज को बांटने के प्रयास) को बढ़ावा दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत रायपुर, मैसूर, धौलपुर, दमोह और आगरा के भाजपा कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी एप के जरिये संवाद कर रहे थे। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस ने आज तक बांटो और राज करो पर अमल किया है। छोटी छोटी बातों पर लोगों को भड़का कर उल्लू सीधा करने का काम किया है।’

Hum sukh baantne wale hain, woh (Congress) samaj baantne waale hain. 5 states mein elections hain, choti-choti cheezon mein tanav paida kardenge, ek ko dusre se ladwadenge: PM Narendra Modi interacting with BJP workers via NaMo app pic.twitter.com/0UJ5cEm9LE

— ANI (@ANI)

उन्होंने कहा कि वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल में यह भाव होता है कि देश किसी भी तरह से बंटना नहीं चाहिए। मोदी ने कहा कि भाजपा का मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सुख बांटने से बढ़ता है । यह हमारी संस्कृति में निहित है। लेकिन कांग्रेस पार्टी को देश की संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है ।’ 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘हम सुख बांटने वालें हैं, वो समाज बांटने वाले हैं। हमें सुख बांटकर हर किसी की जिंदगी में सुख लाने का प्रयास करना है। उनका समाज बांटकर खुद के परिवार का भला करने का सपना है ।’

Atal ji ne sabko vishwaas mein lekar ke 3 rajyon ka nirmaan kiya, lekin inhone (Congress) Telangana aur Andhra Pradesh ka batwara kiya ki ek hi bhasha bolne waale logon ko dushman bana kar rakh diya hai: PM Modi interacting with BJP workers via NaMo app pic.twitter.com/IwQY9AdKAc

— ANI (@ANI)

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, तो ऐसी चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा किा कांग्रेस का काम ही है तोड़ो, बांटो और एक दूसरे से लड़ाओ । प्रधानमंत्री ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी तब उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड तीन राज्य बने और शांतिपूर्ण ढंग से बने। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तेलंगाना बनाया और ऐसे बनाया कि एक ही क्षेत्र के लोगों को एक दूसरे का दुश्मन बना दिया। 

Watch the interaction with Karyakartas from five Lok Sabha seats. https://t.co/UuiRgAnvUZ

— Narendra Modi (@narendramodi)

महागठबंधन एक नाकाम विचार

पीएम ने 2019 में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कोशिशों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, महागठबंधन एक नाकाम विचार है। ये दल एक दूसरे पर हमले करते रहते हैं लेकिन जब सरकार बनाने का मौका देखते हैं तो साथ आ जाते हैं। कर्नाटक में भी हमने ऐसा देखा। इसी  तरह की कुछ कोशिशें यूपी और मध्य प्रदेश में हो रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को इन नेताओं की पृष्ठभूमि के बारे में लोगों को जागरुक करना चाहिए।

 

click me!