इस बार केदारेश्वर के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी

By Anshuman AnandFirst Published Nov 5, 2018, 6:54 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवाली हर बार कुछ खास होती है। इस बार दीवाली पर पीएम केदारनाथ में दीप प्रज्जवलन करेंगे उसके बाद नेलांग में सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मिलन का कार्यक्रम करेंगे।  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीसरी केदारनाथ यात्रा की तैयारी हो रही है। इस बार पीएम अपनी दिवाली केदारनाथ में ही मनाएंगे। वह 7 नवंबर को केदारनाथ पहुंच जाएंगे। 

अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 400 मीटर ऊंची ध्यान गुफा का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह केदारनाथ में आए प्राकृतिक हादसे के बाद चल रही परियोजनाओं का भी दौरा करेंगे। 

इसमें से कुछ परियोजनाएं लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। लेकिन हो सकता है प्रधानमंत्री उसका उद्घाटन न करें क्योंकि राज्य में 18 नवंबर को निकाय चुनाव होने वाले हैं। जिसकी वजह से वहां आचार संहिता लगी हुई है। 

 प्रधानमंत्री केदारनाथ में चीन से लगी उत्तराखंड में भारत-चीन बॉर्डर पर नेलांग में सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। प्रधानमंत्री को केदारनाथ और वहां से लगी सीमा पर ले जाने के लिए सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात रहेगा। 

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीन बार केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं। किशोरावस्था में घर छोड़ने के बाद उन्होंने अपने शुरुआती जीवन का कुछ हिस्सा केदारनाथ में ही बिताया था। जिसकी वजह से उन्हें केदारनाथ महादेव और वहां की पर्वतमालाएं हमेशा आकर्षित करती हैं। 

click me!